लखनऊ. राजधानी के मिशनरी स्कूलों में दाखिले (Admission in missionary schools) की दौड़ एक नवंबर से शुरू होगी. सभी प्रतिष्ठित स्कूलों ने अपने यहां के दाखिले की प्रक्रिया का पूरा विवरण स्कूलों के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. सेंट फ्रांसिस स्कूल हजरतगंज, लॉ मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल और माउंट फोर्ट स्कूल में नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन फार्म एक नवंबर से भरे जा सकेंगे. सेंट फ्रांसिस स्कूल गोमतीनगर में एलकेजी में दाखिले के लिए चार व पांच नवम्बर को आवदेन फार्म भर सकते हैं. अभिभावकों के लिए आवदेन करने वाले बच्चों की उम्र, आवेदन शुल्क, जन्मतिथि आदि दस्तावेज से जुड़े निर्देश जारी किए हैं.
जानिए कब से शुरू होंगे मिशनरी स्कूलों में दाखिले, यह है प्रक्रिया - आवदेन फार्म
राजधानी के मिशनरी स्कूलों में दाखिले (Admission in missionary schools) की दौड़ एक नवंबर से शुरू होगी. सभी प्रतिष्ठित स्कूलों ने अपने यहां के दाखिले की प्रक्रिया का पूरा विवरण स्कूलों के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
सेंट फ्रांसिस हजरतगंज में नर्सरी के लिए आवेदन एक से तीन नवंबर तक www.stfrancislucknow.com के माध्यम से भरे जा सकेंगे. स्कूल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रवेश के लिए बच्चे का जन्म एक जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के बीच होना चाहिए. आवेदन फार्म 10, 11 व 12 नवंबर को सुबह 8.30 से 12.30 बजे के बीच जमा होंगे. प्रवेश फॉर्म 1500 रुपए है. सेंट फ्रांसिस गोमतीनगर में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन फार्म चार व पांच नवंबर को www.stfrancislko.org पर उपलब्ध रहेंगे. बच्चे का जन्म एक जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के बीच होना चाहिए. फार्म स्कूल में 15 से 16 नवंबर को सुबह आठ से 12 बजे तक जमा होगा. वहीं लामार्टिनियर गर्ल्स काॅलेज में लोअर प्रेप कक्षा में दाखिले के आवेदन फार्म एक से 14 नवंबर शाम पांच बजे तक मिलेंगे. विलम्ब शुल्क के साथ 15 से 30 नवंबर तक मिलेंगे. स्कूल की वेबसाइट www.lamartinieregirlscollegelko.com है. बच्चे का जन्म एक मार्च 2019 से 29 फरवरी 2020 के बीच होना चाहिए. वहीं माउंट फोर्ट में नर्सरी क्लास के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 30 नवंबर तक भरे जाएंगे. फॉर्म वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे. बच्चे का जन्म एक नवंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 के बीच होना चाहिए. आवेदन फार्म 10 दिसंबर तक स्कूल में सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक जमा होंगे.
यह भी पढ़ें : एलयू में दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू, मेडल के लिए 10 नवंबर तक मांगे आवेदन