उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय विद्यालय में आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कौन-कौन से दस्तावेज हैं जरूरी

देश भर के केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उपलब्ध सीटों के आधार पर दाखिला होगा. आवेदन की जानकारी पाने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय विद्यालय
केंद्रीय विद्यालय

By

Published : Mar 1, 2022, 4:30 PM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ समेत देश भर के केन्द्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभी कक्षा एक में दाखिले लिए जा रहे हैं. केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. लखनऊ में करीब 13 केन्द्रीय विद्यालय हैं. कक्षा 1 एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 मार्च शाम 7 बजे तक जारी रहेगी. संगठन की तरफ से पहली कक्षा के साथ ही अन्य कक्षाओं में दाखिले का कार्यक्रम भी घोषित किया गया है. उपलब्ध सीटों के आधार पर इन कक्षाओं में अप्रैल माह से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी.

आवेदन का कार्यक्रम

  • 28 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए हैं.
  • 21 मार्च शाम 7 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
  • 25 मार्च को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी.
  • 1 अप्रैल को दूसरी सूची और 8 अप्रैल को तीसरी सूची जारी होगी.

पढ़ेंः यूक्रेन से एक और छात्रा का वीडियो आया सामने, कहा- इंडियन एंबेसी नहीं कर रही मदद

ऐसे भर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन फार्म

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट - kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
  • वेबसाइट पर दिए गए Click here for registration के लिंक पर क्लिक करें.
  • सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
  • अब बच्चे का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जानकारी भरकर सबमिट करें.
  • इसके बाद लॉग इन कर मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें.
  • सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

आवश्यक दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • जन्म प्रमाण पत्र.
  • जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, आदि), यदि लागू हो.
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो.
  • वर्दीधारी रक्षा कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र.
  • निवास प्रमाण पत्र.
  • संसद सदस्यों और पीएसयू कर्मचारियों, केवीएस कर्मचारियों के पोते-पोतियों के संबंध का प्रमाण.


    ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details