उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 750 इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित तीनों विश्वविद्यालयों में जेईई मेंस की मेरिट से होगा प्रवेश, एचबीटीयू को जिम्मेदारी - JEE Mains Merit

यूपी के सभी प्राविधिक विश्वविद्यालय सहित व्यवसायिक एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए एकेटीयू से जिम्मेदारी वापस ले ली है. प्रवेश की जिम्मेदारी अब हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) को दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 4:55 PM IST

लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रदेश के सभी प्राविधिक विश्वविद्यालय सहित व्यवसायिक एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए एकेटीयू जिम्मेदारी वापस ले ली है. विभाग ने अगले सत्र से इन सभी संस्थाओं में प्रवेश की जिम्मेदारी हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) को दे दी है. हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) अगले सत्र से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) उससे संबद्ध सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों और मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय (एमएमटीयू) के सभी बीटेक और अन्य कोर्सेज में प्रवेश कराएगा. इन सभी विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेंस के मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग कराने की प्रक्रिया कराई जाएगी.

जारी आदेश.






बाकी स्टेट यूनिवर्सिटी अपने आधार से ही भर सकेंगी सीटें :सत्र 2023-24 में प्रदेश के सभी स्टेट यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज में प्रवेश की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय को सौंपी थी. इस बार से प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस नियम में बदलाव कर दिया है. उत्तर प्रदेश की तीनों प्राविधिक विश्वविद्यालय और उनसे सम्बद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की जिम्मेदारी हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) को सौंप दी है.

जारी आदेश.

लखनऊ विश्वविद्यालय, झांसी विश्वविद्यालय, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय सहित स्टेट के दूसरे विश्वविद्यालय में संचालित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश की जिम्मेदारी कौन निभाएगा यह तय नहीं किया गया है. इन सभी विश्वविद्यालय में संचालित बीटेक कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया इन विश्वविद्यालय के स्तर पर ही आयोजित कराई जा सकती है. जिसके लिए गाइडलाइन बाद में जारी होगी. बता दें, बीते साल हुई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रवेश के लिए प्रक्रिया काफी लेट शुरू हुई थी. जिस कारण से स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेज की सीटें भी भरने में काफी दिक्कतें हुई थी.


यह भी पढ़ें : यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में डायरेक्ट एडमिशन पर रोक: एक लाख सीट्स रह गयीं खाली, कॉलेज प्रबंधकों का प्रदर्शन, सचिव का घेराव

एकेटीयू अब इंजीनियरिंग कॉलेज को भी देगा बीबीए व बीसीए की भी संबद्धता, एआईसीटीई से मिली हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details