लखनऊ: राजधानी के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी के एडमिशन की प्रक्रिया तेज हो गई है. प्रवेश के लिए साक्षात्कार हो रहे हैं. इस बार स्कूलों में आवेदन की संख्या तो कम है, लेकिन दाखिले के लिए लंबी कतार लगी हुई है. हालांकि आवेदन में कमी को कोरोना से जोड़कर देखा जा रहा है. खास बात यह है कि ज्यादातर मिशनरी स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना लिया है. ऐसे में अभिभावकों को परेशान होने और लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज में नर्सरी कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां आवेदन 17 जनवरी तक प्राप्त किए जा सकते हैं. आवेदन फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट www.lamartinierelucknow.org से मिलेंगे. वहीं पंजीकरण शुल्क 5,000 निर्धारित है. इसी तरह क्रैचस में गुरुवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है. बता दें कि हजरतगंज स्थित सेंट फ्रांसिस कॉलेज में पिछले वर्ष 200 सीटों पर 1000 आवेदन आए थे, जबकि इस बार यह संख्या 800 पर आकर रुक गई है. इसे साफ जाहिर है कि सेंट फ्रांसिस में एक सीट के 4 दावेदार हैं. इसलिये नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चों को जबरदस्त कंपटीशन से गुजरना होगा. वहीं गोमती नगर के सेंट फ्रांसिस में नर्सरी में 120 सीटों पर करीब 350 आवेदन आए हैं. पिछले वर्ष यह संख्या 700 थी. इसके हिसाब से यहां एक सीट के लगभग तीन दावेदार हैं. इस वर्ष स्कूलों में आए आवेदन की कमी को कोरोना से जोड़कर देखा जा रहा है.