लखनऊ: प्रसिद्ध इतिहासकार पद्मश्री डॉ. योगेश प्रवीन की अंतिम इच्छा थी कि पैतृक निवास पंचवटी गौसनगर में डॉ. योगेश प्रवीन स्मारक और संग्रहालय निर्मित किया जाए. डॉ. योगेश प्रवीन की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उनके प्रशंसकों ने एक मुहिम शुरू की है. मुहिम के तहत प्रशंसकों ने प्रदेश सरकार को स्मृति मांग पत्र भेजकर अपील की है कि डॉ. योगेश प्रवीन के पैतृक निवास पर स्मारक और संग्रहालय निर्मित किया जाए. सरकार ने मांग की गई है कि डॉ. योगेश प्रवीन के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया जाए. वहीं, लखनऊ की किसी एक सड़क का नाम उनके नाम पर किया जाए.
इन प्रशंसकों ने की मांग
स्मृति मांग पत्र भेजने वाले लोगों में हिमांशु बाजपेयी, लेखक महेंद्र भीष्म संतोष अर्श, हफीज किदवई, डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल, अशोक कुमार पांडेय, आलोचक वीरेन्द्र यादव, इतिहासकार रवि भट्ट, कवयित्री सुशीला पुरी सहित कई और नाम शामिल हैं.