उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ग्रामीण क्षेत्रों में ढाई हजार लोग हुए चिन्हित, प्रशासन पहुंचाएगा मदद - मोहनलालगंज तहसील

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में करीब ढाई हजार लोगों को चिन्हित किया है, जिन्हें राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. ये ऐसे लोग हैं, जिनकी दैनिक आमदनी लॉकडाउन की वजह से पूरी तरह से ठप हो गई है. साथ ही 33 सरकारी भवनों को चिन्हित कर क्वारंटाइन सेंटर्स बनाए गए हैं.

mohanlalganj latest news
मोहनलालगंज में तहसील प्रशासन लोगों तक पहुंचाएगा मदद.

By

Published : Apr 9, 2020, 3:07 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन में लगातार शासन और प्रशासन लोगों तक मदद पहुंचाने में लगा हुआ है. ऐसे में राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में शासन ने करीब ढाई हजार लोगों को चिन्हित किया है, जिन तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी.

मोहनलालगंज के एसडीएम ने दी जानकारी.

प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक अहम फैसला लेते हुए प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया है, जहां डोर टू डोर लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की अगर बात की जाए तो प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहा है, जिनकी दैनिक आमदनी बंद हो गई है और उन्हें परिवार के पालन-पोषण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से टीम बनाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो दिहाड़ी मजदूर हैं या फेरीवाले, जिनकी आमदनी लॉकडाउन के बाद पूरी तरह से बंद हो गई है. ऐसे करीब ढाई हजार लोग अब तक चिन्हित किए जा चुके हैं और उन तक लगातार राशन पहुंचाया जा रहा है.

एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने बताया कि एक बार में 1 हफ्ते का राशन उन तक पहुंचा दिया जाता है. वहीं वो इस पर भी नजर बनाए रखे हुए हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनको पहले राशन मिलता था, लेकिन किसी कारण उनका नाम राशन कार्ड से कट गया है. ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया गया है और उन तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.

COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 395

मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत दो ब्लॉक और तीन नगर पंचायत आती है, जिनमें करीब 33 क्वारंटाइन सेंटर्स बनाए गए हैं. वहीं दो प्राइवेट जगहों को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसमें एक टेक्निकल कॉलेज और दूसरा राधा स्वामी सत्संग व्यास. क्वारंटाइन सेंटर्स में रुकने वाले लोगों के लिए कम्युनिटी किचन के द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details