उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पॉलिथीन को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, जगह-जगह की छापेमारी - पॉलिथीन को लेकर सख्त हुआ प्रशासन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पॉलिथीन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस अधिकारियों सहित नगर निगम की टीम ने साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में व्यापारियों को पॉलिथीन से होने वाली परेशानियों के बारे में भी जागरुक किया.

पॉलिथीन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस अधिकारीयों ने किया चेकिंग अभियान.

By

Published : Aug 27, 2019, 11:15 PM IST

राजधानी:लखनऊ में पॉलीथिन की बिक्री पर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं. अभी हाल ही में हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी कि आखिर प्रतिबंधित पॉलिथीन को क्यों नहीं बंद किया जा रहा है ? इसके बाद हरकत में आया जिला प्रशासन ने लखनऊ के कई क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इलाके में जहां पर भी प्रतिबंधित पॉलिथीन बिकती हुई दिखाई दे रही थी, उस दुकानदार की पॉलिथीन जप्त कर ली जाती और नियमानुसार चालान काटकर छोड़ दिया जाता.

पॉलिथीन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान.
एसीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के कई हिस्सों में छापेमारी की जा रही है, जिसमें अलीगंज सीओ और नगर निगम की टीम साथ मिलकर सामूहिक अभियान चलाया जा रही है. पूरा प्रयास यही है कि क्षेत्र में से पूरी तरह से पॉलिथीन को हटा दिया जाए क्योंकि इस पॉलिथीन से लगातार प्रदूषण बढ़ता है, जिसकी वजह से पर्यावरण को घातक हानि हो रही है.

कई जगह तो व्यापारियों का भारी विरोध भी देखने को मिलता है. लेकिन पुलिस प्रशासन, नगर निगम की टीम द्वारा सभी व्यापारियों को समझाया जाता है. उसके बावजूद भी हम थाने पर एक सामूहिक व्यापारियों की बैठक बुला रहे हैं, जिसमें व्यापारियों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया जाएगा और जागरूक किया जाएगा. हमारा लगातार यही प्रयास रहेगा कि पूरे क्षेत्र में पॉलिथीन कहीं भी बिकती हुई न दिखाई दें.
-सुशील सिंह, एसीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details