उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाह रे प्रशासन...नोटिस किसी और का, कार्रवाई किसी और पर - गलती से सील हुआ लखनऊ पब्लिक स्कूल स्कूल

राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर एक निजी स्कूल को सील करने का आदेश जारी किया गया, लेकिन जल्दबाजी में अधिकारी और कर्मचारी दूसरे स्कूल के गेट पर नोटिस चस्पा कर आए. इसकी फोटो भी मीडिया को जारी कर दी गई. बाद में जब गलती का अहसास हुआ तो नोटिस फाड़ दिया गया.

गलती से सील हुआ लखनऊ पब्लिक स्कूल स्कूल
गलती से सील हुआ लखनऊ पब्लिक स्कूल स्कूल

By

Published : Apr 10, 2021, 4:33 PM IST

लखनऊ:राजधानी के जिला प्रशासन के अधिकारियों का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर एक निजी स्कूल को सील करने का आदेश जारी किया गया. शुक्रवार देर रात जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी जल्दबाजी में जिस स्कूल को नोटिस जारी किया गया था, उस स्कूल के बजाय दूसरे स्कूल के गेट पर नोटिस चस्पा कर आए. इसकी फोटो भी मीडिया को जारी कर दी गई. बाद में जब गलती का अहसास हुआ तो नोटिस फाड़ दिया गया.

जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, राजधानी में लखनऊ पब्लिक स्कूल के नाम पर पहले दो स्कूल संचालित किये जा रहे थे. इनमें एक स्कूल सीपी सिंह फाउंडेशन का है और दूसरा एसपी सिंह ग्रुप का है. दोनों में अंतर रखने के लिए एसपी सिंह द्वारा संचालित स्कूल का नाम बदलकर 'लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज' कर दिया गया, लेकिन आज भी दोनों स्कूलों को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन रहता है.

इसे भी पढ़ें:-कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, लखनऊ में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल सील

कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर शुक्रवार को 'लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज' गोमती नगर के प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया गया था. यह शाखा कठौता झील के पास है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से यह नोटिस सीपी सिंह फाउंडेशन की ओर से संचालित 'लखनऊ पब्लिक स्कूल' की गोमती नगर शाखा के बाहर चस्पा कर दिया गया.

खबर सामने आने के बाद मचा हड़कंप
जिला प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई. कार्रवाई के बाद इसके फोटोग्राफ मीडिया को जारी कर दिए गए. मीडिया संस्थानों द्वारा भी 'लखनऊ पब्लिक स्कूल' को सील किये जाने की खबरें प्रकाशित कर दी गईं. हालांकि गलती का अहसास होने पर प्रशासन ने स्कूल के गेट पर लगे नोटिस को फाड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details