लखनऊ:राजधानी के जिला प्रशासन के अधिकारियों का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर एक निजी स्कूल को सील करने का आदेश जारी किया गया. शुक्रवार देर रात जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी जल्दबाजी में जिस स्कूल को नोटिस जारी किया गया था, उस स्कूल के बजाय दूसरे स्कूल के गेट पर नोटिस चस्पा कर आए. इसकी फोटो भी मीडिया को जारी कर दी गई. बाद में जब गलती का अहसास हुआ तो नोटिस फाड़ दिया गया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, राजधानी में लखनऊ पब्लिक स्कूल के नाम पर पहले दो स्कूल संचालित किये जा रहे थे. इनमें एक स्कूल सीपी सिंह फाउंडेशन का है और दूसरा एसपी सिंह ग्रुप का है. दोनों में अंतर रखने के लिए एसपी सिंह द्वारा संचालित स्कूल का नाम बदलकर 'लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज' कर दिया गया, लेकिन आज भी दोनों स्कूलों को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन रहता है.