लखनऊ: रविवार रात ऐशबाग इलाके के धोबी घाट की मलिन बस्ती में भीषण आग लग गई थी. इसकी वजह से बड़े पैमाने पर गरीबों का माली नुकसान हुआ. बता दें कि इस बस्ती में दिहाड़ी मजदूर अपने परिवार के साथ रहते हैं, लेकिन आग में लोगों की जिंदगी भर की जमा-पूंजी जलकर खाक हो चुकी है. वहीं लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन की तरफ से सुबह से ही आग में हुए नुकसान का मौका मुआयना किया जा रहा है.
जानें पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के ऐशबाग इलाके में मलिन बस्ती में देर रात भीषण आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि उस पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. रात के अंधेरे में लगी भीषण आग में करीब 50 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी हैं. इस अग्निकांड के बाद बस्ती में रहने वालों के सामने दो जून की रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. हालांकि लोगों के नुकसान कम मौका मुआयना करने के लिए प्रशासन की तरफ से टीमें भेजी गई हैं. आग में हुए नुकसान की लिस्ट शासन को सौंपी जाएगी.