लखनऊ: राजधानी के गोलागंज में स्थित वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय के सुदृढ़ीकृत प्रशासनिक भवन (भूतल) का लोकार्पण चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे करेंगे. इस अवसर पर वे यहां निर्मित वार्ड-2 (सेन्ट्रल ऑक्सीजन युक्त 24 बेड), (ऑब्सटेट्रिक) हाई डिपेन्डेन्सी यूनिट 8 बेड, पैथोलॉजी विभाग, एसएनसीयू में सीपैप मशीन, 8 ट्राएज बेड महिला इमरजेंसी सेन्ट्रल ऑक्सीजन युक्त का भी शुभारंभ करेंगे.
महिला मरीजों को मिलेगा लाभ
वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में नवनिर्मित वार्ड ऑक्सीजन युक्त बेड और स्थापित की जाने वाली मशीनों से महिला मरीजों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इस चिकित्सालय में महिलाओं के लिए आधुनिकतम चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी. चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुधा वर्मा ने बताया कि इन योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही महिला मरीजों के इलाज में खासी मदद मिलेगी.