उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, चलाया अभियान - यूपी पुलिस

लखनऊ में सोमवार से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत मानक के विपरीत अतिरिक्त सवारियों को भरकर लेकर जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.

ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान.

By

Published : Jul 8, 2019, 10:39 PM IST

लखनऊ:बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस की ओर से ओवरलोडिंग सवारियों को लेकर जाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अधिक सवारी लेकर जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.

ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान.


ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान-

  • ईटीवी भारत ने लखनऊ में बड़े पैमाने पर प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा ओवरलोडिंग की खबर की थी.
  • इसमें यह बताया गया था कि किस तरीके से मानक के विपरीत अतिरिक्त सवारियों को भरकर वाहन संचालित होते हैं.
  • इससे महिलाओं और बुजुर्गों को काफी दिक्कते होती हैं, तो वहीं एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है.
  • ईटीवी भारत की खबर के बाद लखनऊ पुलिस प्रशासन सख्त होकर अभियान चलाने का निर्णय लिया.
  • अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया है.
  • अभियान के तहत राजधानी को अन्य जिलों से जोड़ने वाली सात मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.

थानों को दिए गए निर्देश-
इस अभियान के तहत सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि प्राइवेट वाहन मानक के विपरीत सवारियां को तो नहीं बैठाते हैं. शहरी क्षेत्रों के साथ यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचालित किया जाएगा. अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मानक के विपरीत टेंपू और निजी वाहन सवारियों को बैठाते हैं.

ईटीवी भारत ने खबर में बताया था कि किस तरीके से शहर में ओवरलोडिंग वाहन संचालित होते हैं. इसके बाद अभियान चलाने का फैसला लिया गया.अभियान के तहत शहर में ओवरलोड गाड़ियों पर लगाम लगाई जाएगी. इसके लिए थाने और ट्रैफिक के कर्मियों को निर्देशित किया गया है. शहर के अंदर आने वाले ओवरलोड वाहनों पर भी लगाई जाएगी. इसके लिए चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.
-पूर्णेन्दु सिंह, एसपी ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details