उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सफाई रखें, कोरोना के प्रहार से बचें - मथुरा में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट

कोरोना वायरस के मद्देनजर देश-विदेश हर जगह अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. लोगों को एडवाइजरी भी जारी की जा रही है.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट

By

Published : Mar 6, 2020, 11:49 AM IST

लखनऊ: देश भर में कोरोना वायरस जितनी तेजी से फैला रहा है, उतनी ही तेजी से अफवाहें भी फैल रही हैं. मास्क से लेकर इसके बचाव के तरीकों के बारे में भी कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. ऐसे में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रेस वार्ता कर कोरोना वायरस से संबंधित संदिग्ध मरीजों की सूची के साथ बचाव के बारे में जानकारियां दी गई हैं.

जानिए क्या कहा डॉक्टरों ने
केजीएमयू के कुलपति ने कहा कि केजीएमयू में कोरोना से संबंधित हर तरह की स्क्रीनिंग और टेस्ट किए जा रहे हैं. इसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जाता रहा है. इसके अलावा किसी भी तरह का आउटब्रेक होने की स्थिति में एक विंग सुरक्षित रख दिया गया है, जिसमें 12 बिस्तर की सुविधा है. वहीं डॉ. अमिता जैन ने बताया कि अब तक केजीएमयू में 145 मामले जांच के लिए आ चुके हैं. उनमें से सिर्फ 6 मामलों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मेडिसिन विभाग के डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को n95 मास्क पहनाया जाता है.

लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट

वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में कमिश्नर मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने खुले में बिक रहे मांस पर तत्काल रूप से रोक लगा दी है. कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि खुले में मांस मछली न बिके, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. इसी कड़ी में कमिश्नर ने बताया कि जो भी व्यक्ति भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अधिक जाता है, उसे थोड़ा सा बचाव करना चाहिए.

लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट.

मथुरा जिला अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा की होली विश्व प्रसिद्ध है. यहां होली का त्योहार मनाने के लिए देश के कोने-कोने के साथ विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस बार होली का रंग कोरोना वायरस को देखते हुए फीका नजर आ रहा है. इसी क्रम में जिला अस्पताल प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट हो गया है.

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट

प्रशासन ने जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनवाया है, जिसमें 7 बेड कैपेसिटी है. कोरोना वायरस को लेकर सीएमएस आरएस मौर्य निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्ध कोरोना वायरस से संबंधित मरीज यदि मथुरा में आते हैं तो जिला अस्पताल ने उनके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मथुरा में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट

इसे भी पढ़ें:-कोरोना अलर्ट: आगरा से जांच के लिए भेजे गए 28 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details