लखनऊ: देश भर में कोरोना वायरस जितनी तेजी से फैला रहा है, उतनी ही तेजी से अफवाहें भी फैल रही हैं. मास्क से लेकर इसके बचाव के तरीकों के बारे में भी कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. ऐसे में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रेस वार्ता कर कोरोना वायरस से संबंधित संदिग्ध मरीजों की सूची के साथ बचाव के बारे में जानकारियां दी गई हैं.
जानिए क्या कहा डॉक्टरों ने
केजीएमयू के कुलपति ने कहा कि केजीएमयू में कोरोना से संबंधित हर तरह की स्क्रीनिंग और टेस्ट किए जा रहे हैं. इसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जाता रहा है. इसके अलावा किसी भी तरह का आउटब्रेक होने की स्थिति में एक विंग सुरक्षित रख दिया गया है, जिसमें 12 बिस्तर की सुविधा है. वहीं डॉ. अमिता जैन ने बताया कि अब तक केजीएमयू में 145 मामले जांच के लिए आ चुके हैं. उनमें से सिर्फ 6 मामलों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मेडिसिन विभाग के डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को n95 मास्क पहनाया जाता है.
वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में कमिश्नर मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने खुले में बिक रहे मांस पर तत्काल रूप से रोक लगा दी है. कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि खुले में मांस मछली न बिके, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. इसी कड़ी में कमिश्नर ने बताया कि जो भी व्यक्ति भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अधिक जाता है, उसे थोड़ा सा बचाव करना चाहिए.
मथुरा जिला अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड