उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले प्रदेश भर में प्रशासन सतर्क - bulandshahar latest news

अयोध्या विवाद में फैसला आने से पहले प्रदेश के सभी जिलाधिकारी जगह-जगह जाकर लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं. प्रदेश के किसी भी हिस्से में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके, इसके लिए प्रशासन पहले से ही अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है.

प्रदेश भर में प्रशासन सतर्क.

By

Published : Nov 6, 2019, 4:48 PM IST

लखनऊ: वर्षों से विवाद का विषय बने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई पूरी कर ली है. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट कभी भी अपना फैसला सुना सकता है. अयोध्या विवाद का मामला संवेदनशील होने के नाते फैसला आने से पहले प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है. सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जगह-जगह जाकर लोगों के साथ बैठक कर उन्हें फैसले के संबंध में जागरूक करें, जिससे किसी तरह की हिंसा न हो सके.

प्रदेश भर में प्रशासन सतर्क.

कासगंज में पुलिस और पीएसी ने निकाला मार्च
अयोध्या विवाद में आने वाले निर्णय से पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव-गांव में बैठक आयोजित की. जनपद में जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं. इसी क्रम में आज डीएम और एसपी की अध्यक्षता में भरगैन और गंजडुंडवारा में शांति समिति की बैठक आयोजित कर पीएसी और पुलिस बल ने मार्च निकाला. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों में विश्वास रहे. अयोध्या प्रकरण में आने वाले निर्णय में किसी भी प्रकार की कंफ्यूजन न रहे.

सोनभद्र में अधिकारियों की आमजन के साथ बैठक
अयोध्या विवाद में आने वाले फैसले के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की आमजन और विशिष्ट लोगों के साथ लगातार मीटिंग जारी है. उसी क्रम में आज मिर्जापुर मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सोनभद्र के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों, व्यापारियों सहित अधिकारियों के साथ बातचीत भी की और कानून व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में सोनभद्र में भी प्रधानों के साथ बैठक की गई है. उनसे कहा गया है कि वह लोग अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें कि फैसला चाहे जो भी हो सब लोग उसका सम्मान करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.

बुलंदशहर में टोल फ्री नंबर जारी
अयोध्या मामले को लेकर बुलन्दशहर जिला प्रशासन भी काफी सजग हो गया है. जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और किसी तरह का माहौल न बिगड़े इसके लिए जिला प्रशासन काफी संजीदगी से कदम उठा रहा है. पुलिस और प्रशासन की तरफ से समाज के प्रत्येक वर्ग और समुदाय को बुलाकर शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की जा रही है. 30 नवंबर तक कलेक्ट्रेट में टोल फ्री नंबर 05732 -282828 जारी किया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि अयोध्या विवाद को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है. हर स्तर पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. साथ ही माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details