लखनऊ : नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची (Voter list) में जोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम Walkathon का आयोजन किया गया. इसके तहत रैली (rally) निकाल कर लोगों को मतदान करने व वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में निर्धारित तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के चलते मंगलवार को सुबह सात बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से अटल चौक तक Walkathon का आयोजन किया गया. इस रैली में युवा खिलाड़ियों एवं एनएसएस के युवक व युवतियों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी चन्द्र शेखर द्वारा किया गया. संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छुटे के जैसे स्लोगनों से युवाओं द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. Walkathon में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, एसीपी हज़रतगंज अरविंद वर्मा, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, आरएसओ अजेय शेट्टी, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संतबीर सिंह, नायब तहसीलदार सदर अमित त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष हजरतगंज अखिलेश मिश्रा व अन्य विभागीय अधिकारी शामल रहे.