लखनऊः जिला प्रशासन अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को सरोजिनी नगर तहसील के कल्ली पश्चिम गांव में 4 बीघे के तालाब को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. तालाब की भूमि पर साहू फाइनेंस एंड हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अवैध निर्माण कराया गया था. मंगलवार को एसडीएम सरोजिनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को ढहा दिया. इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा. अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की मार्केट वैल्यू लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है.
तालाब की जमीन पर हो रही थी प्लाटिंग
राजधानी लखनऊ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला अधिकारी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को कल्ली पश्चिम गांव के एकता नगर कॉलोनी स्थित गाटा संख्या 170 को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया. यह जमीन कागज पर तालाब के रूप में दर्ज है, जिसका कुल रकबा करीब 4 बीघा है. इस जमीन पर साहू हाउसिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक केशव साहू और सुभाष साहू के ने अवैध कब्जा किया था.