उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः तालाब की जमीन पर अवैध प्लाटिंग, प्रशासन ने चलाई जेसीबी

राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर तहसील में मंगलवार को प्रशासन ने अवैध कब्जा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. तालाब की जमीन पर अवैध रूप से चल रही प्लाटिंग के निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त करवा दिया.

etv bharat
अवैध प्लाटिंग पर जेसेबी

By

Published : Jul 1, 2020, 1:14 AM IST

लखनऊः जिला प्रशासन अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को सरोजिनी नगर तहसील के कल्ली पश्चिम गांव में 4 बीघे के तालाब को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. तालाब की भूमि पर साहू फाइनेंस एंड हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अवैध निर्माण कराया गया था. मंगलवार को एसडीएम सरोजिनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को ढहा दिया. इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा. अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की मार्केट वैल्यू लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

तालाब की जमीन पर हो रही थी प्लाटिंग
राजधानी लखनऊ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला अधिकारी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को कल्ली पश्चिम गांव के एकता नगर कॉलोनी स्थित गाटा संख्या 170 को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया. यह जमीन कागज पर तालाब के रूप में दर्ज है, जिसका कुल रकबा करीब 4 बीघा है. इस जमीन पर साहू हाउसिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक केशव साहू और सुभाष साहू के ने अवैध कब्जा किया था.

कंपनी मालिक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई
कंपनी के द्वारा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी और दीवार से घेरकर कब्जा किया गया था. एसडीएम सरोजिनी नगर और राजस्व टीम ने जेसीबी लगाकर दीवारों को गिरा दिया. उपरोक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.

लेखपाल की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई क्षेत्रीय लेखपाल त्रिवेणी की रिपोर्ट पर हुई है, जिसमें सबसे खास बात यह रही कि त्रिवेणी का कार्यकाल मंगलवार को ही खत्म हो रहा है. इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन यह बड़ी कार्रवाई कराई है, जिससे राजस्व विभाग को करोड़ों रुपये का लाभ हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details