उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव बने प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष - प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव

प्रगतिशील समाज पार्टी ने आदित्य यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आदित्य को मिली इस जिम्मेदारी की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की है.

शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव
शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव

By

Published : Aug 9, 2022, 8:48 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 9:31 PM IST

लखनऊ :शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को प्रगतिशील समाज पार्टी(प्रसपा) का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसकी घोषणा प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने की है. शिवपाल ने उम्मीद जाहिर की है कि आदित्य यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने जल्द से जल्द प्रदेश अध्यक्ष को प्रदेश कार्यकारिणी गठित करने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि काफी समय से बगैर प्रदेश अध्यक्ष के ही चल रही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मंगलवार को नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आदित्य यादव जैसा नेता मिल गया.

आदित्य यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में संगठन और भी ज्यादा मजबूत हो सकेगा, क्योंकि आदित्य यादव युवा है और वह ज्यादा भागदौड़ कर सकेंगे. वह लोगों के बीच जा सकेंगे, कार्यकर्ताओं को समय दे सकेंगे. नई जिम्मेदारी के साथ पार्टी रणनीति बनाकर उत्तर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम चलाएगी. जिससे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हो सके.

प्रसपा द्वारा जारी पत्र

पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय कुमार त्रिपाठी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के इस कदम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि एक युवा नेता को प्रदेश की कमान सौंपकर निश्चित तौर पर पार्टी के मुखिया ने बड़ा कदम उठाया है. आदित्य यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी और भी ज्यादा मजबूत होगी. प्रदेश भर में सभी कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर प्रदेश अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करेंगे. हमारी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.

इसे पढ़ें- बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश, कल शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

Last Updated : Aug 9, 2022, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details