उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया, गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी से अलीगढ़ से टिकट मांग रहे आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने आनन-फानन में आदित्य ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.

आदित्य ठाकुर
आदित्य ठाकुर

By

Published : Jan 16, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 12:01 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी से अलीगढ़ से टिकट मांग रहे आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने आनन-फानन में ठाकुर आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है.

पिछले 5 साल से उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे सपा कार्यकर्ता को जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो आदित्य ठाकुर नाम के कार्यकर्ता ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. आदित्य ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया.

समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया

समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों के घोषणा करनी शुरू कर दी है. इन्हीं में से अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट पर भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया, लेकिन काफी समय से टिकट की तैयारी कर रहे कार्यकर्ता आदित्य ठाकुर को जब टिकट नहीं मिला तो वह सीधे समाजवादी पार्टी कार्यालय जा पहुंचा और रविवार सुबह आत्मदाह करने का प्रयास किया. आदित्य का आरोप है कि 5 साल जनता के बीच रहा, पूरी मेहनत की, लेकिन जब टिकट देने की नौबत आई तो पार्टी ने किसी और को टिकट दे दिया. ऐसे में मेरे सामने आत्मदाह के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. आदित्य ने आत्मदाह करने की कोशिश की तो पेट्रोल आंख में भी चला गया. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे पकड़ लिया.

इसे भी पढे़ं-अमेठी में मां-बेटी के आत्मदाह के मामले में राजनीति शुरू, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

Last Updated : Jan 16, 2022, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details