उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्यता समाप्त किए जाने की याचिका खारिज - lucknow news

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कांग्रेस के दो विधायकों अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले की सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी है. अब ये दोनों विधायक बने रहेंगे.

speaker
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित

By

Published : Jul 13, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 7:58 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्यता रद्द करने वाली याचिका खारिज कर दी गई है. अब दोनों ही नेता विधायक बने रहेंगे. रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के मामले में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने यह फैसला दिया है. वहीं कांग्रेस के रायबरेली की हरचंदपुर सीट से विधायक राकेश सिंह के मामले में भी याचिका खारिज कर दी गई है. दल बदल कानून के तहत सदस्यता खत्म करने की कांग्रेस की अर्जियों को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने साक्ष्यों की कमी के आधार पर खारिज कर दिया है.

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा का बयान

बता दें, पिछले साल योगी सरकार ने दो अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. इस सत्र का कांग्रेस ने बहिष्कार किया था, लेकिन विधायक अदिति सिंह इसमें शामिल हुईं. इस पर सीएम योगी समेत बीजेपी के अन्य नेताओं ने अदिति की सराहना की और बहिष्कार के लिए कांग्रेस के अन्य नेताओं को विकास विरोधी करार दिया. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा था. विधायक ने कोई जवाब नहीं दिया तो कांग्रेस विधानमंडल की नेता आराधना मिश्रा ने अदिति सिंह की सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष 26 नवंबर 2019 को याचिका दाखिल की. उनका कहना था कि विधायक अदिति ने दो अक्टूबर 2019 को बुलाए गए विशेष सत्र का बहिष्कार करने के लिए कांग्रेस द्वारा जारी व्हिप का उल्लंघन किया है. इसलिए उनकी सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए.

कांग्रेस पार्टी के एक और विधायक राकेश सिंह की सदस्यता रद्द करने के लिए 31 मई 2019 को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका दायर की गई थी. कांग्रेस ने अपने विधायक राकेश सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था. राकेश सिंह पर आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली लोकसभा सीट के चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का इन्होंने विरोध किया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र के मजबूत कांग्रेस नेताओं को तोड़ लिया था. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दोनों विधायकों की सदस्यता समाप्त किए जाने की याचिका की सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी है. अब वे विधायक बने रहेंगे.

Last Updated : Jul 13, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details