लखनऊ: आदिपुरुष फिल्म की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फिल्म के विरुद्ध रिलीज से पहले ही दाखिल एक जनहित याचिका में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए फिल्म के डॉयलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग की गई है. इस पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को उक्त प्रार्थना पत्र व याचिका पर सुनवाई के निर्देश दिए हैं. यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान व न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह की अवकाशकालीन खंडपीठ ने दिया है. उक्त याचिका पिछले वर्ष फिल्म का टीजर जारी होने के बाद ही दाखिल की गई थी. जिस पर 10 जनवरी 2023 को न्यायालय केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड/भारतीय सेंसर बोर्ड को नोटिस भी जारी कर चुकी है.
याचिका में सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री को अमर्यादित वस्त्रों में दिखाए जाने को लेकर आपत्ति की गई है. इसके साथ ही राम, सीता व रावण का रोल निभा रहे एक्टर प्रभाष, कृति सेनन, सैफ अली खान के साथ ही हनुमान की भूमिका निभाने वाले देवदत्त नागे व लक्ष्मण की भूमिका कर रहे सनी सिंह को भी प्रतिवादी बनाया गया है. इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक ओम राऊत भी याचिका में प्रतिवादी हैं. सोमवार को याची की ओर से दाखिल संशोधन प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई हुई, जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया. संशोधन प्रार्थना पत्र के जरिए याची ने फिल्म के तमाम दृश्यों व संवादों पर आपत्ति जताई है.