उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'आदिपुरुष' के विरुद्ध जनहित याचिका, मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाने की मांग - PIL of Adipurush film in High Court

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आदिपुरुष फिल्म को लेकर दो जनहित याचिका दाखिल हुई है. कोर्ट ने याचिकाओं को स्वीकार करते हुए मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

adipurush movie controversy
adipurush movie controversy

By

Published : Jun 26, 2023, 10:03 PM IST


लखनऊ: आदिपुरुष फिल्म की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फिल्म के विरुद्ध रिलीज से पहले ही दाखिल एक जनहित याचिका में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए फिल्म के डॉयलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग की गई है. इस पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को उक्त प्रार्थना पत्र व याचिका पर सुनवाई के निर्देश दिए हैं. यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान व न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह की अवकाशकालीन खंडपीठ ने दिया है. उक्त याचिका पिछले वर्ष फिल्म का टीजर जारी होने के बाद ही दाखिल की गई थी. जिस पर 10 जनवरी 2023 को न्यायालय केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड/भारतीय सेंसर बोर्ड को नोटिस भी जारी कर चुकी है.

याचिका में सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री को अमर्यादित वस्त्रों में दिखाए जाने को लेकर आपत्ति की गई है. इसके साथ ही राम, सीता व रावण का रोल निभा रहे एक्टर प्रभाष, कृति सेनन, सैफ अली खान के साथ ही हनुमान की भूमिका निभाने वाले देवदत्त नागे व लक्ष्मण की भूमिका कर रहे सनी सिंह को भी प्रतिवादी बनाया गया है. इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक ओम राऊत भी याचिका में प्रतिवादी हैं. सोमवार को याची की ओर से दाखिल संशोधन प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई हुई, जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया. संशोधन प्रार्थना पत्र के जरिए याची ने फिल्म के तमाम दृश्यों व संवादों पर आपत्ति जताई है.

नई याचिका पर भी आज ही होगी सुनवाई
वहीं, आदिपुरुष फिल्म के विरुद्ध एक नई जनहित याचिका भी दाखिल कर दी गई है. यह याचिका भी मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हो गई है. याचिका नवीन धवन की ओर से दाखिल की गई है. अधिवक्ता प्रिंस लेनिन ने बताया कि उक्त याचिका में फिल्म के तमाम दृश्यों और संवादों को घोर आपत्तिजनक बताते हुए, इसे स्वीकृति देने के लिए भारतीय सेंसर बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें-हनुमान चालीसा पढ़कर और पोस्टर फाड़कर किया 'आदिपुरुष' का विरोध, हिंदूवादी नेताओं की पुलिस से झड़प

ABOUT THE AUTHOR

...view details