उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आध्या संतोष ने बेंगलुरु में आयोजित जूनियर नेशनल घुड़सवारी में जीता कांस्य पदक - jnec प्रतियोगिता बेंगलुरु खबर

लखनऊ के आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा आध्या संतोष ने बेंगलुरु में आयोजित नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है.

etv bharat
आध्या संतोष ने बेंगलुरु में जीता कांस्य पदक

By

Published : Jan 3, 2020, 12:57 AM IST

लखनऊः राजधानी के आर्मी पब्लिक स्कूल में अध्यनरत कक्षा 8 की छात्रा आध्या संतोष ने बेंगलुरु में कांस्य पदक जीतकर परचम लहराया है. बेंगलुरु में आयोजित नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में आध्या संतोष ने बच्चों की आयु (1-16) तक की श्रेणी में सैन्य घोड़ा ‘वाइब्रेन्ट’ के साथ घुड़सवारी में कांस्य पदक जीता है.

आध्या संतोष ने बेंगलुरु में जीता कांस्य पदक


में आयोजित की गई प्रतियोगिता-

  • नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता बेंगलुरु में आयोजित की गई थी.
  • प्रतियोगिता 20/12/2019 से 28/12/2019 तक आयोजित की गई.
  • आध्या संतोष ने प्रतियोगिता में बच्चों की आयु श्रेणी (1-16) में कांस्य पदक अपने नाम किया है.
  • सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर संतोष की पुत्री हैं आध्या संतोष.
  • आध्या संतोष सेंट्रल कमांड इक्विटेशन ट्रेनिंग नोड लखनऊ में पिछले दो वर्षों से घुड़सवारी का अभ्यास कर रही हैं.
  • मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने मीडिया को प्रतियोगिता की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेः एकता शेखर को मिली जमानत, बेटी चंपक के चेहरे पर आई मुस्कान

शूटिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर की खिलाड़ी है आध्या संतोष-
आध्या संतोष घुड़सवारी के साथ-साथ शूटर भी हैं. वर्ष 2019 में आध्या संतोष ने मेरठ में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें वह 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details