लखनऊ:उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जला दिया गया. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गंभीर हालत में पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिविल अस्पताल के विशेषज्ञों को पीड़िता के इलाज में लगा दिया गया है. एडीजी जोन एसएन साबत पीड़िता को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि पीड़िता लगभग 90 फीसदी जल चुकी है. प्रदीप तिवारी प्लास्टिक सर्जन के नेतृत्व में इलाज चल रहा है.
जानकारी देते डॉ. डीएस नेगी. सपा एमएलसी भी देखने पहुंचे
वहीं सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिले. सपा नेता का कहना है कि उनकी पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है उन्होंने कानून व्यवस्था और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
मीडिया से बात करते सपा एमएलसी सुनील सिंह. पीड़िता को देखने पहुंचीं सुनीता बंसल
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल सिविल अस्पताल पहुंचीं. यहां उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता की हालत जानी और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सरकार से सुरक्षा पर बातचीत की जाएगी.
मीडिया से बात करतींं राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल. कांग्रेस महिला कमेटी की सदस्य पहुंची सिविल अस्पताल
कांग्रेस महिला कमेटी की सदस्य ममता चौधरी भी दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. इस पर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नाराजगी जताई. कांग्रेस महिला कमेटी की सदस्य ने कहा कि सीएम आवास का घेराव किया जाएगा. सुरक्षा को लेकर जल्द ही महिलाएं सीएम आवास पर पहुंचेंगी.
सिविल अस्पताल पहुंची कांग्रेस कमेटी की सदस्य ममता चौधरी.