लखनऊ: आगामी दुर्गा पूजा और दशहरे के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए एडीजी जोन ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देशित किया है, जिससे त्यौहार के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए. पिछले दिनों प्रदेश से आई भीड़-भाड़ के दौरान दुर्घटना और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं.
त्योहारों को देखते हुए एडीजी जोन ने जारी किए निर्देश
एडीजी जोन ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के ऐसे प्लान तैयार किए जाएं, जिससे किसी अफवाह या गलत सूचना पर कोई विवाद न उत्पन्न होने पाए. लखनऊ जोन के 8506 दुर्गा पंडालों में मूर्ति की स्थापना की जाती है. बड़ी संख्या में लोग पंडालों में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास प्लान तैयार किया गया है. जिससे त्यौहार के मौके पर यहां कोई अप्रिय घटना न हो.