उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दुर्गा पूजा और दशहरे पर एडीजी का निर्देश, किए जाएं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - लखनऊ एडीजी जोन का पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को निर्देश

यूपी की राजधानी लखनऊ में नवरात्रि के मद्देनजर एडीजी जोन ने निर्देश जारी किया है. सभी जिले के कप्तानों को दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है. जिससे त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए.

एसएन साबत, एडीजी जोन

By

Published : Sep 29, 2019, 10:03 AM IST

लखनऊ: आगामी दुर्गा पूजा और दशहरे के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए एडीजी जोन ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देशित किया है, जिससे त्यौहार के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए. पिछले दिनों प्रदेश से आई भीड़-भाड़ के दौरान दुर्घटना और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं.

दुर्गा पूजा और दशहरे को लेकर एडीजी ने जारी किए निर्देश.

त्योहारों को देखते हुए एडीजी जोन ने जारी किए निर्देश
एडीजी जोन ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के ऐसे प्लान तैयार किए जाएं, जिससे किसी अफवाह या गलत सूचना पर कोई विवाद न उत्पन्न होने पाए. लखनऊ जोन के 8506 दुर्गा पंडालों में मूर्ति की स्थापना की जाती है. बड़ी संख्या में लोग पंडालों में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास प्लान तैयार किया गया है. जिससे त्यौहार के मौके पर यहां कोई अप्रिय घटना न हो.

इसे भी पढ़ें-...जानिए आजम खां की गिरफ्तारी के सवाल पर क्या बोले कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

हमारी प्राथमिकता है कि हम त्योहारों को कुशलता और अच्छे माहौल में संपन्न कराएं. जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रयत्नशील है. पुलिस की सक्रियता का ही नतीजा है कि पिछले दिनों मोहर्रम और बकरीद के मौकों पर किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है.
-एसएन साबत, एडीजी जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details