लखनऊ: सोनभद्र में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की हत्या कर दी गई. घटना की गंभीरता को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह को इस घटना की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, क्षेत्र में तनाव को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
सोनभद्र गोलीकांड: एडीजी वाराणसी और डीआईजी मिर्जापुर घटनास्थल के लिए हुए रवाना
सोनभद्र में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. इस पूरे प्रकरण पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामाशास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कह दिया गया है.
जानकारी देते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर.
क्या है पूरा मामला-
- घोरावल कोतवाली के मूर्तिया (उभ्भा) में 90 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.
- इस खूनी संघर्ष में गोली लगने से तीन महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई हैं.
- पांच लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं.
- जमीन को कब्जाने के लिए प्रधान ने जमीन पर कब्जा करने के लिए बदमाशों को लेकर पहुंचा था.
- खेत पर कब्जा के दौरान गांव वालों ने विरोध किया तो प्रधान और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.
इस पूरे प्रकरण पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामाशास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कह दिया गया है. एसपी सोनभद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है. इस दौरान पीवी रामाशास्त्री ने घटना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई.