लखनऊ: लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के अस्वस्थ होने के कारण लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पद को लेकर सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज एडीजी रेलवे संजय सिंघल को दिया गया है. इसके बाद अब एडीजी रेलवे संजय सिंघल लखनऊ पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालेंगे.
एडीजी रेलवे संजय सिंघल को लखनऊ पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज - police commissioner of lucknow
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज एडीजी रेलवे संजय सिंघल को दिया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के बीमार होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.
संजय सिंघल लेंगे लखनऊ पुलिस कमिश्नर का चार्ज
बीते दिनों स्मार्ट सिटी बैठक के दौरान लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे बीमार हो गए थे. इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां पर एमआरआई कराने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. उनकी कोरोना जांच भी की गई थी. हालांकि वह जांच निगेटिव आई थी. इसके बावजूद डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी थी. इसी को देखते हुए पुलिस विभाग में एडीजी रेलवे संजय सिंघल को लखनऊ पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. अब सुजीत पांडे के स्वस्थ होने तक एडीजी रेलवे संजय सिंघल लखनऊ पुलिस कमिश्नर के तौर पर काम करेंगे.