लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के चुनावों के नामांकन के दौरान कई जिलों में हंगामा और मारपीट के मामले सामने आए हैं. नामांकन में हुई हिंसा पर ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पिछले ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तुलना में इस बार कम हिंसा हुई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि नामांकन के दौरान गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि यूपी के सिद्धार्थनगर सीतापुर, श्रावस्ती और अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में झड़प, हाथापाई और फायरिंग तक की नौबत आ गई थी. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना नामांकन पत्र वापस लेने का एक मौका दिया जाएगा. प्रदेश के 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल गया. 9 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे.