उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अयोध्या पुलिस से समझौते के बाद हटाई गई पीएसी बटालियन - हटाई गई पीएसी बटालियन

अयोध्या के रौनाही थाने इंस्पेक्टर और पीएसी इंस्पेक्टर के बीच कुछ गलतफहमी के चलते विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों विभाग के अधिकारियों ने दोनों इंस्पेक्टर को बुलाकर बातचीत की. एडीजी पीएसी ने कार्रवाई करते हुए पीएसी बटालियन को आरडी इंटर कॉलेज से हटाकर उसकी जगह दूसरी पीएसी बटालियन की तैनाती की है.

एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह
एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह

By

Published : Apr 23, 2020, 1:08 PM IST

लखनऊ:अयोध्या की रौनाही थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों के बीच संघर्ष हो गया था. इस मामले में एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने कार्रवाई की और रौनाही के सुचिता गंज बाजार स्थित आरडी इंटर कॉलेज में ठहरी पीएसी को हटा दिया गया है. इस पीएसी बटालियन की जगह दूसरी पीएसी बटालियन को तैनाती दी गई है.

पुलिस और पीएसी के बीच कुछ गलतफहमी को लेकर विवाद
अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में पुलिस और पीएसी के जवानों के बीच संघर्ष हो गया था. पीएससी के जवान सादे कपड़े में सब्जी लेने के लिए निकले थे. इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें रोका, जिसके बाद दोनों के बीच में कुछ गलतफहमी को लेकर विवाद होने लगा.

विवाद बढ़ा तो पुलिस पीएसी जवानों को लेकर थाने पहुंची, जिसके बाद पीएसी के अन्य जवानों को सूचना मिली तो उन्होंने थाने का घेराव कर दिया. इसके बाद दोनों विभाग के अधिकारियों ने दोनों इंस्पेक्टर को बुलाकर बातचीत की. दोनों पुलिस इंस्पेक्टर और पीएसी इंस्पेक्टर के बीच के विवाद को समाप्त किया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पीएसी बटालियन को आरडी इंटर कॉलेज से हटाया गया और उसकी जगह दूसरी पीएसी बटालियन को तैनाती दी गई है.

इस मामले में किसी तरह की एफआईआर की मांग नहीं की गई है, लेकिन मामले की जानकारी के लिए पुलिस विभाग और पीएसी के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. अगर किसी को दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आपसी सहमति के आधार पर विवाद खत्म हो गया है किसी तरह की समस्या की स्थिति नहीं है.
-विनोद कुमार सिंह, एडीजी पीएसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details