लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले बढ़ने के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर की कालाबाजारी भी जोरों पर है. इस दौरान शुक्रवार की शाम से नाइट कर्फ्यू शुरू हो रहा है. इसको लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.
कोरोना चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू
यूपी के एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए शुक्रवार शाम से वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जो रात 8 बजे से सोमवार सुबह तक रहेगा. उन्होंने ने बताया कि इस दौरान सामान्य गाड़ियों और अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी, लेकिन इंसेंसियल कमोडिटी गाड़ियां चलती रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जाएगा. संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए ये कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम इसका सख्ती से अनुपालन करायेगी.