उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू का सख्ती से होगा पालनः एडीजी लॉ एंड आर्डर - एडीजी लॉ एंड आर्डर का आदेश

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू का उत्तर प्रदेश में सख्ती से पालन होगा. इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार

By

Published : Apr 24, 2021, 4:17 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले बढ़ने के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर की कालाबाजारी भी जोरों पर है. इस दौरान शुक्रवार की शाम से नाइट कर्फ्यू शुरू हो रहा है. इसको लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

जानकारी देते एडीजी लॉ एंड आर्डर.

कोरोना चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू
यूपी के एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए शुक्रवार शाम से वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है, जो रात 8 बजे से सोमवार सुबह तक रहेगा. उन्होंने ने बताया कि इस दौरान सामान्य गाड़ियों और अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी, लेकिन इंसेंसियल कमोडिटी गाड़ियां चलती रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जाएगा. संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए ये कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम इसका सख्ती से अनुपालन करायेगी.

चलेगा जागरूकता अभियान
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है प्रदेश में 865 कंटेनमेन्ट जोन बनाए गए हैं. 50 हजार लाउडस्पीकर मोबाइल वैन के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कर्फ्यू और कोविड नियमों को तोड़ने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. महामारी के दौरान कर रहे कालाबाजारी में 24 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना से मौत

29 की हुई गिरफ्तारी
प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दवाओं की कालाबाजारी करने पर 29 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. 668 रेमडेसिवीर इंजेक्शन, 185 ऑक्सीजन सिलेंडर और 9 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details