उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे को ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा यूपीः ADG लाॅ एण्ड ऑर्डर - कानपुर मुठभेड़

कानपुर मुठभेड़ मामले के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि उसे ट्रांजिट रिमांड पर यूपी लाया जा रहा है. उसके सभी साथियों को जल्द पुलिस अपने शिकंजे में ले लेगी.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार

By

Published : Jul 9, 2020, 3:10 PM IST

लखनऊः कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे को एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि विकास दुबे को ट्रांजिट रिमांड पर यूपी लाया जा रहा है. प्रशांत कुमार ने कहा कि विकास दुबे के बाकी फरार साथियों पर भी जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 2 जुलाई की रात घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. घटना के मामले में वांछित चल रहे हैं अपराधी विकास दुबे पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा विकास दुबे की गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त हुई है. विकास दुबे को हटाने की मांग पर उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. इसके अलावा गैंगस्टर विकास दुबे के अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

कानपुर मुठभेड़ मामला: यहां पढ़ें कब, क्या और कैसे हुआ

एडीजी ने कहा पूरे देश की पुलिस एक
कानपुर जिले में 8 पुलिस वालों की निर्मम हत्या करने वाले अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी एमपी पुलिस द्वारा की गई है, जबकि 2 और 3 जुलाई को वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी विकास दुबे प्रदेश के कई शहरों में बेखौफ घूम रहा था. इस मामले पर उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा की पूरे देश की पुलिस एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details