उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में संदिग्धों की चर्चा पर बोले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, हमारे पास कोई सूचना नहीं - एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि गोरखपुर में संदिग्धों को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं. उसको लेकर अभी तक हमारे पास कोई सूचना नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि नेपाल सीमा को लेकर पिछले कुछ दिनों में पेट्रोलिंग और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए थे. उसी क्रम में वहां पर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर.

By

Published : Oct 17, 2019, 9:05 PM IST

लखनऊः गोरखपुर के आसपास संदिग्धों को देखे जाने की सूचना के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि हमें इस तरह कि कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है. उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों के चलते पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को अलर्ट पर रखा जाएगा.

जानकारी देते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर.

त्योहारों को शांतिपूर्वक बनाने के लिए पुलिस सक्रिय

इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि उत्तर प्रदेश को लेकर पुलिस विभाग हमेशा अलर्ट की स्थिति में रहता है. जिससे कि लॉ एंड ऑर्डर और पब्लिक ऑर्डर प्रभावित न हो. त्योहारों को कुशल और शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय है और हम लगातार बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठा रहे हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि प्रदेश में कोई विशेष समस्या नहीं है.

पढे़ं-लखनऊ हज हाउस का बदलेगा नाम, बाकी पर भी प्रस्ताव लाने की तैयारी

नेपाल बॉर्डर से जुड़ी समस्या के लिए पुलिस तैयार है
नेपाल बॉर्डर से जुड़ी हुई समस्याओं के निपटारे के लिए हम लगातार सक्रिय रहते हैं. जहां लोकल एजेंसी को एक्टिव रखने के लिए बैठकों का आयोजन होता है तो वहीं सेंट्रल एजेंसी एसएसबी, सेबी से समय-समय पर वार्ताकर प्रदेश की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details