लखनऊ: फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे ने 20 से अधिक बच्चों को घर में बंधक बना लिया है. सिरफिरा युवक घर की छत से फायरिंग भी कर रहा है. इस फायरिंग में थाना प्रभारी समेत एक सिपाही घायल हो गया. इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर बनाए हुए हैं. लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना कर दी गई है.
मीडिया से बात करते एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामा शास्त्री. वहीं एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि आरोपी बेल पर छूटकर गांव में रह रहा था. कुछ बच्चों को अपनी बच्ची के जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर बंधक बना लिया. कुछ ग्रामीण वार्ता करने की कोशिश की, जिसपर उसने फायरिंग करने की कोशिश की. मौके पर डीएम, एसपी समेत भारी संख्या में फोर्स कार्रवाई में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: सिरफिरे युवक ने 12 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना
इसके अलावा भी और तैयारी की जा रही हैं. अपर मुख्य सचिव गृह और इस अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह समेत शासन के अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं. लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना कर दी गई है.
बच्चों और महिलाओं की जान जोखिम में पड़ सकती है. इस वजह से मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि किसी भी प्रकार से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाए, जिससे उन बच्चों की जान को खतरा हो. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूरी सावधानी के साथ इस केस को हैंडल किया जाए ताकि उन्हें सकुशल इस मुसीबत से बाहर निकाला जा सके.