उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जारी किया मुख्तार अंसारी का आपराधिक रिकॉर्ड - adg law and order prashant kumar

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मुख्तार अंसारी का क्राइम रिकॉर्ड जारी किया है. मुख्तार मौजूदा समय में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. मुख्तार को जल्द ही यूपी लाया जाएगा.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

By

Published : Apr 5, 2021, 8:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस आज जहां मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से वापस लेने के लिए निकल चुकी है, वहीं एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मुख्तार अंसारी के अपराध का काला चिट्ठा जारी किया है. उन्होंने मुख्तार अंसारी के अपराधों की लंबी फेहरिस्त मीडिया के सामने रखा. उन्होंने अपने बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश की सरकार इन दिनों जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इसलिए किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की खुली छूट नहीं दी जाएगी.

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जारी किया मुख्तार अंसारी का अपराधिक रिकॉर्ड
एडीजी प्रशांत कुमार जारी किया मुख्तार अंसारी का क्राइम रिकॉर्डउत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मुख्तार अंसारी का क्राइम रिकॉर्ड जारी किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, जिसके चलते किसी भी अपराधी को भी बख्शा नहीं जाएगा. आंकड़ों के अनुसार, मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश भर में 52 मुकदमे दर्ज हैं. 15 विचाराधीन मुकदमों में मुख्तार को जल्द सजा दिलाए जाने का प्रयास जारी है. मुख्तार अंसारी के बिहार के सहाबुद्दीन गैंग से भी संपर्क हैं. मुख्तार अंसारी और उसके गैंग की 192 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों के जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.

मुख्तार गैंग की अवैध और बेनामी संपत्तियों का चिन्हीकरण लगातार जारी है. मुख्तार गैंग के अब तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 75 गुर्गों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई यूपी पुलिस ने की है. मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंसों का निरस्तीकरण किया गया. मुख्तार गैंग से जुड़े 7 ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की गई. फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार पर बाराबंकी में भी मुकदमा दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details