उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलडोजर कार्रवाई पर ADG कानून व्यवस्था बोले-संवैधानिक संस्था को बताएंगे

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कानपुर व प्रयागराज समेत 10 जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी पर अपनी राय रखी. वहीं, बुलडोजर कार्रवाई पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.

By

Published : Jun 14, 2022, 5:49 PM IST

लखनऊ: एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि कानपुर व प्रयागराज समेत 10 जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी में हो रही पुलिस की कार्रवाई में अब तक 337 लोगों को गिरफ्तारी की जा चुकी है. आगे भी कोई ऐसी घटना ने हो, इसके लिए फील्ड के पुलिस व राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं, बुलडोजर कार्रवाई पर एडीजी ने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि जब संवैधानिक संस्था उनसे पूछेगी तो वो उन्हें बता देंगे.

जानकारी देते एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंसा सिर्फ एक जगह हुई थी, अन्य स्थानों पर केवल भीड़ इकट्ठा हुई थी, जिसमें कार्रवाई की जा रही है. आगे इस तरह की कोई घटना न हो, इसके इसके लिए पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी धर्म गुरुओं व शांति प्रिय लोगों के साथ वार्ता करें. इसके साथ ही उन लोगों को इस बात का भरोसा दिलाया जाए कि जिस बात पर लोग उग्र हो रहे हैं, उस तरह की घटना का उत्तर प्रदेश से लेना-देना नहीं है. प्रशांत कुमार ने कहा है कि प्रजातांत्रिक तरीके से निश्चित संख्या में कोई ज्ञापन देता है तो अधिकारी खुद उसे लें. लेकिन कोई भीड़-भाड़ कर या पुलिसकर्मियों पर पथराव कर के कानून व्यवस्था बिगाड़ने की जो भी कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने पर पहले से ही कार्रवाई की जा रही है. इस पर कोई भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-दंगा करने वालों से छीनी जाएंगी सरकारी सुविधाएं, सरकार बना रही नई नीति


प्रयागराज में हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस बारे में यदि कोई भी संवैधानिक संस्था अगर पूछेगी तो उसे बताया जाएगा. कानपुर हिंसा के पहले दी गई एलआईयू रिपोर्ट में हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी का नाम न होने पर प्रशांत कुमार ने कहा कि 15 मिनट के अंदर ही बहुत ही सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा जो भी रिपोर्ट दी गयी थी, उसके लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए थे. वहीं बरेली में मौलाना तौकीर रजा खान ने 17 जून को जुमे की नमाज के दिन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान करने पर प्रशांत कुमार ने कहा है कि सभी धर्म गुरुओं से बातचीत कर ली गयी है. साथ ही सुरक्षा के व्यापक व्यवस्थस की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details