लखनऊ: एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि कानपुर व प्रयागराज समेत 10 जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी में हो रही पुलिस की कार्रवाई में अब तक 337 लोगों को गिरफ्तारी की जा चुकी है. आगे भी कोई ऐसी घटना ने हो, इसके लिए फील्ड के पुलिस व राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं, बुलडोजर कार्रवाई पर एडीजी ने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि जब संवैधानिक संस्था उनसे पूछेगी तो वो उन्हें बता देंगे.
बुलडोजर कार्रवाई पर ADG कानून व्यवस्था बोले-संवैधानिक संस्था को बताएंगे - Uttar Pradesh Hindi News
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कानपुर व प्रयागराज समेत 10 जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी पर अपनी राय रखी. वहीं, बुलडोजर कार्रवाई पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें-दंगा करने वालों से छीनी जाएंगी सरकारी सुविधाएं, सरकार बना रही नई नीति
प्रयागराज में हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस बारे में यदि कोई भी संवैधानिक संस्था अगर पूछेगी तो उसे बताया जाएगा. कानपुर हिंसा के पहले दी गई एलआईयू रिपोर्ट में हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी का नाम न होने पर प्रशांत कुमार ने कहा कि 15 मिनट के अंदर ही बहुत ही सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा जो भी रिपोर्ट दी गयी थी, उसके लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए थे. वहीं बरेली में मौलाना तौकीर रजा खान ने 17 जून को जुमे की नमाज के दिन धरना प्रदर्शन करने का ऐलान करने पर प्रशांत कुमार ने कहा है कि सभी धर्म गुरुओं से बातचीत कर ली गयी है. साथ ही सुरक्षा के व्यापक व्यवस्थस की जा रही है.