उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी की घटनाओं की अफवाह पर रोक लगाएं कप्तान: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर - up news

उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते लोगों की पिटाई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसकी रोकथाम के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने जिले के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर.

By

Published : Aug 27, 2019, 11:46 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की लगातार अफवाह पर भीड़ की पिटाई के मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस सख्त नजर आ रही है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री ने घटनाओं पर लगाम लगाने और इन घटनाओं को करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देशित करते हुए ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

जानकारी देते एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

इसे भी पढ़ें-बरेली: बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

लगातार हो रहा घटनाओं में इजाफा-
मीडिया से बातचीत करते हुए पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी बच्चा चोरी की घटनाएं नहीं हो रही हैं. अफवाह के तहत भीड़ अनजान या मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को बच्चा चोर समझकर पिटाई करती है. प्रदेश में हुई घटनाओं के पीछे का कारण बताते हुए पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने साजिशन राह गुजरते व्यक्ति और मानसिक विक्षिप्त को बच्चा चोर बताकर भीड़ को बेकाबू किया है. ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. अब तक प्रदेश भर में आगरा, मेरठ, कानपुर, जौनपुर, संभल समेत कई जिलों में 18 घटनाएं सामने आई है. जिसमें 35 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details