उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः एडीजी कानून व्यवस्था ने सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जाना हाल - यूपी खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने शनिवार देर रात सड़कों पर जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया.

etv bharat
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

By

Published : Jun 28, 2020, 11:03 AM IST

लखनऊः यूपी पुलिस के नए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने शनिवार देर रात को लखनऊ की सड़कों का जायजा लिया. देर रात एडीजी कानून व्यवस्था के शहर में पहुंचने से पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

एडीजी ने सड़कों पर पुलिस कर्मचारियों की मुस्तैदी व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशांत कुमार ने राजधानी के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. साथ ही हॉटस्पॉट स्थानों पर अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति परखी. इसके अलावा एडीजी ने पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ कोराना वायरस से सतर्क रहने की सलाह दी.

एडीजी कानून व्यवस्था ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

सुरक्षा नियमों का पालन करने के दिए निर्देश
वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए लखनऊ में रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है. इसी कड़ी में लखनऊ के हॉटस्पॉट स्थानों पर भी लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है.

ऐसे में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एडीजी प्रशांत कुमार ने शनिवार देर रात को सड़कों का निरीक्षण किया. एडीजी कानून व्यवस्था ने पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए.

इसे पढ़ें- सीएम योगी आज पहुंचेंगे अयोध्या, संतों ने कहा- मंदिर भूमि पूजन में पीएम को बुलाने का करेंगे आग्रह

एडीजी ने कहा कि डीजीपी की ओर से निर्देश दिए गए थे कि रात में 3 घंटे की सघन चेकिंग की जाएगी. ऐसे में मैं यह सुनिश्चित करने आया हूं कि डीजीपी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की क्या स्थिति है. इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ खुद की सुरक्षा के बारे में भी ध्यान दें, और सभी सुरक्षा उपकरणों का पालन करें.

-प्रशांत कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details