लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने शानिवार देर रात राजधानी में नाइट कर्फ्यू का औचक निरीक्षण किया. रात्रि गश्त के दौरान एडीजी ने राजधानी के तमाम व्यस्त चौराहों और कंटेनमेंट इलाकों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को कड़ाई से दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत भी दी. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यूपी के कुछ शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन की तरफ से रात्रि कालीन कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी गई है. रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. इसका असर राजधानी लखनऊ में भी दिखने लगा है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. मास्क न पहनने वालों और कार की सीट बेल्ट न लगाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. लोगों के चालान किए जा रहे हैं और जुर्माना भी वसूल किया जा रहा.