लखनऊ:प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के साथ लखनऊ पुलिस ने बैठक की. इस दौरान एडीजी जोन एसएन साबत, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी, एसपी नॉर्थ अमित कुमार बैठक में शामिल रहे. अधिकारियों ने राजधानी की टॉप सिक्योरिटी एजेंसी के साथ बैठक की. रिजर्व पुलिस लाइन के संगोष्ठी भवन में बैठक का आयोजन किया गया था.
लखनऊ: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी ने बुलाई आपातकालीन बैठक - प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के साथ पुलिस ने बैठक की. जिसमें यह तय किया गया कि चोरियों पर पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसी मिलकर लगाम लगाएंगी.
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के साथ पुलिस ने की बैठक.
इसे भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ की हवा में जहर घोल रहे वाहनों पर आरटीओ की नजर
राजधानी में सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने की बैठक
बैठक में सुरक्षा और निगरानी को लेकर चर्चा की गई. प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के सिक्योरिटी गार्ड को कैसे हाईटेक और चौकन्ना बनाया जाए, इस पर भी बात की गई. साथ ही सीसीटीवी, पार्किंग और परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर कैसे करे मॉनिटरिंग की जाए, इस पर भी ध्यान दिया गया.