उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपर नगर आयुक्त ने जातिसूचक शब्दों का किया प्रयोग, हंगामा - Lucknow Municipal Corporation

लखनऊ की अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने आज मलिन बस्तियों का दौरा किया. इस दौरान अपर नगर आयुक्त ने कई गरीबों के चालान भी काटे, जिसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आया.

Lucknow nagar nigam
हंगामा बढ़ते देख नगर निगम की टीम वापस लौट आई

By

Published : Nov 23, 2020, 12:42 PM IST

लखनऊ: अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी सोमवार को सुबह राजधानी के लाल कुआं वार्ड की मलिन बस्तियों के दौरे पर निकली. इस दौरान अपर नगर आयुक्त पर कई गरीब लोगों के चालान काटने का भी आरोप लगा. मलिन बस्तियों में कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था और भारी गंदगी भी थी इसको लेकर जब अपर नगर आयुक्त ने चालान करना शुरू किया तो मोहल्ले वाले लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा. इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त पर जातिसूचक बातें कहकर अपमानित करने का भी आरोप लगा.

हंगामा बढ़ते देख नगर निगम की टीम वापस लौट आई

मोहल्ले वालों ने किया जमकर हंगामा
मलिन बस्ती में रहने वाले मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि अपर नगर आयुक्त ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया, जिसके बाद मुहल्ले के लोगों का गुस्सा भड़क उठा और हंगामा बढ़ते देख कर नगर निगम की टीम वापस लौट आई. हालांकि इस बारे में नगर निगम का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहा है. इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने मलिन बस्तियों का दौरा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details