लखनऊ : निकाय चुनाव से ठीक पहले शासन ने कड़ी कार्रवाई की है. इस कड़ी में गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय निलंबित किए गए हैं. उनको लखनऊ में नगर निकाय निदेशालय से संबद्ध किया गया है. अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय पर कार्यों में लापरवाही समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं गोरखपुर नगर के अधिशासी अभियंता (सिविल) अतुल पांडेय भी सस्पेंड किए गए हैं. मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
बताया गया कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद (Chief Minister's Home District) में नगर निगम के कामों में हुई लापरवाही से उच्च स्तर पर नाराजगी जताई जा रही थी. नगर विकास विभाग (Urban Development Department) के सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के स्तर पर शिकायतें की जा रही थीं. शासकीय प्राथमिकता (government priority) के कार्यों में लापरवाही हो रही थी.