उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त निलंबित, लापरवाही और भ्रष्टाचार के हैं गंभीर आरोप - Negligence in important works

निकाय चुनाव से ठीक पहले शासन ने कड़ी कार्रवाई की है. इस कड़ी में गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय और गोरखपुर नगर के अधिशासी अभियंता (सिविल) अतुल पांडेय सस्पेंड किए गए हैं. मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

c
c

By

Published : Dec 14, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊ : निकाय चुनाव से ठीक पहले शासन ने कड़ी कार्रवाई की है. इस कड़ी में गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय निलंबित किए गए हैं. उनको लखनऊ में नगर निकाय निदेशालय से संबद्ध किया गया है. अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय पर कार्यों में लापरवाही समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं गोरखपुर नगर के अधिशासी अभियंता (सिविल) अतुल पांडेय भी सस्पेंड किए गए हैं. मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

बताया गया कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद (Chief Minister's Home District) में नगर निगम के कामों में हुई लापरवाही से उच्च स्तर पर नाराजगी जताई जा रही थी. नगर विकास विभाग (Urban Development Department) के सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के स्तर पर शिकायतें की जा रही थीं. शासकीय प्राथमिकता (government priority) के कार्यों में लापरवाही हो रही थी.

गोरखपुर में अनेक बड़े काम हो रहे हैं. जिसमें नगर निगम को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. अपर नगर आयुक्त और अधिशासी अभियंता (Additional Municipal Commissioner and Executive Engineer) पर आरोप हैं कि लगातार शासन के आदेश के बावजूद महत्वपूर्ण कामों में लापरवाही (Negligence in important works) की जाती रही. जिससे कामों की डेडलाइन प्रभावित हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नगर निगम के कामों से असंतुष्ट हैं. जिसमें यह दोनों अधिकारी जिम्मेदार बताया जाते रहे.

यह भी पढ़ें : आजम नहीं अब उद्योग नगरी के रूप में पहचाना जाएगा रामपुर : आकाश सक्सेना

ABOUT THE AUTHOR

...view details