उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रिका देवी मंदिर पुलिस चौकी के लिए उठी ये मांग, आप भी जानें - lucknow

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी गुरुवार को राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित पौराणिक चंद्रिका देवी मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना करके प्रार्थना की.

चंद्रिका देवी मंदिर पुलिस चौकी बनेगी रिपोर्टिंग चौकी
चंद्रिका देवी मंदिर पुलिस चौकी बनेगी रिपोर्टिंग चौकी

By

Published : Nov 12, 2020, 6:52 PM IST

लखनऊ:प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी गुरुवार को राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित पौराणिक चंद्रिका देवी मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना करके प्रार्थना की. इस मौके पर मेला विकास समिति के पदाधिकारियों ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से चंद्रिका देवी मार्ग से मंदिर तक रोड लाइट लगवाने की मांग की.

यज्ञशाला में किया हवन

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने चंद्रिका देवी मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन और यज्ञशाला में हवन किया. मां भगवती के दर्शन करने के बाद उन्होंने मेला विकास समिति के पदाधिकारियों से मेले में होने वाली असुविधाओं की जानकारी ली. मेला विकास समिति के महामंत्री अनुराग तिवारी ने चंद्रिका देवी रोड पर लाइट लगाने की मांग की. अपर मुख्य सचिव ने समिति के पदाधिकारियों को मंदिर मार्ग पर जल्द ही रोड लाइट लगवाने का आश्वासन दिया. साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से भी व्यवस्थाओं की जानकारी की.

क्षेत्राधिकारी से भी की बात

अपर मुख्य सचिव ने क्षेत्राधिकारी से भी क्षेत्र की जानकारी ली. क्षेत्राधिकारी ने उन्हें बताया कि इटौंजा थाना क्षेत्र की महिंगवा पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने से कानून व्यवस्था और बेहतर होगी. चंद्रिका देवी पुलिस चौकी थाने से दूर होने की वजह से उन्होंने इस चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाने का अनुरोध किया. अपर मुख्य सचिव ने महिगवां और चंद्रिका देवी मंदिर पुलिस चौकी का प्रस्ताव भेजने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details