लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. ग्राम प्रधानों के समाप्त हुए कार्यकाल के बाद जहां एक तरफ गांव की सरकार चलाने के लिए प्रशासक नियुक्त किए जा चुके हैं. वहीं अब जिला पंचायत अध्यक्षों का भी कार्यकाल बुधवरा रात 12:00 बजे से समाप्त हो जाएगा.
69 जिलों में डीएम होंगे प्रशासक
ऐसे में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से सभी जिलों में जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर अपर मुख्य सचिव की तरफ से बाकायदा शासनादेश भी जारी किया जा चुका है. 69 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी प्रशासक के रूप में काम करेंगे और जनहित से जुड़े विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. वहीं गौतम बुद्ध नगर जिले में पहले से ही जिलाधिकारी प्रशासक के रूप में कामकाज संभाल रहे हैं. इन 69 जिलों में जिला पंचायतों में पहली बैठक 14 जनवरी 2016 को हुई थी. ऐसे में तीन जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल 13 जनवरी 2021 को पूरा हो रहा है. वहीं बाकी 5 जिलों में आने वाले समय में प्रशासक नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया पूरी होगी.