ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल आधी रात से समाप्त - additional chief secretary manoj kumar singh

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से 69 जिलों में जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर अपर मुख्य सचिव की तरफ से बाकायदा शासनादेश भी जारी किया जा चुका है.

lucknow
डीएम होंगे प्रशासक
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:56 PM IST

लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं. ग्राम प्रधानों के समाप्त हुए कार्यकाल के बाद जहां एक तरफ गांव की सरकार चलाने के लिए प्रशासक नियुक्त किए जा चुके हैं. वहीं अब जिला पंचायत अध्यक्षों का भी कार्यकाल बुधवरा रात 12:00 बजे से समाप्त हो जाएगा.

in article image
जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म

69 जिलों में डीएम होंगे प्रशासक
ऐसे में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से सभी जिलों में जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर अपर मुख्य सचिव की तरफ से बाकायदा शासनादेश भी जारी किया जा चुका है. 69 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी प्रशासक के रूप में काम करेंगे और जनहित से जुड़े विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. वहीं गौतम बुद्ध नगर जिले में पहले से ही जिलाधिकारी प्रशासक के रूप में कामकाज संभाल रहे हैं. इन 69 जिलों में जिला पंचायतों में पहली बैठक 14 जनवरी 2016 को हुई थी. ऐसे में तीन जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल 13 जनवरी 2021 को पूरा हो रहा है. वहीं बाकी 5 जिलों में आने वाले समय में प्रशासक नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया पूरी होगी.

जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं कर पाएंगे धनराशि खर्च
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी संबंधित जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बुधवार रात 12:00 बजे के बाद कोई लेन-देन या कोई भी स्वीकृति नहीं कर सकेंगे. सभी 69 जिलों में जिलाधिकारी प्रशासक के रूप में काम करेंगे और जनहित से जुड़े विकास कार्यों के लिए धनराशि की व्यवस्था करेंगे.

इन पांच जिलों में बाद में नियुक्त होंगे प्रशासक
प्रदेश के जिन 5 जिलों में अभी प्रशासक नहीं नियुक्त किए जाएंगे. उनमें कानपुर, एटा, कासगंज, कुशीनगर शामिल है. इनमें एटा, कासगंज जिला पंचायतों में 18 फरवरी, कुशीनगर में 24 फरवरी, कानपुर में 24 मार्च और मऊ में 24 मार्च को प्रशासक की तैनाती की जाएगी. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि इन संबंधित पांच जिलों में जिला पंचायत की पहली बैठक इन्हीं तारीखों में हुई थी. 5 साल का कार्यकाल इन तारीखों में पूरा होगा, तभी प्रशासक की नियुक्ति भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details