उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अपर मुख्य सचिव को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थान में भर्ती किया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. अब मुख्य सचिव के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है, जिससे उनकी भी जांच कराई जा सके.

संजय गांधी स्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थान लखनऊ.
संजय गांधी स्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थान लखनऊ.

By

Published : Nov 3, 2020, 8:02 AM IST

लखनऊःकोरोना काल के दौरान उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स का पालन करवाने वाले उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना टेस्ट कराया था. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत खराब थी, इसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था, अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्य सचिव ने खुद को 2 दिन पूर्व ही लोगों से अलग कर लिया था.

पीजीआई के प्राइवेट वार्ड में भर्ती, हालत स्थिर
सोमवार देर रात कोरना संक्रमित होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को पीजीआई में भर्ती किया गया है. यहां पर उनका इलाज चल रहा है. पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि अपर मुख्य सचिव की हालत पूरी तरह से स्थिर है और उन्हें प्राइवेट वार्ड में रखकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं.

अपर मुख्य सचिव के संपर्क में आए लोगों की बनाई जा रही सूची
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद से ही उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जिससे कि उन सभी का कोविड टेस्ट समय रहते हो सके और उन्हें चिन्हित कर उचित इलाज भी दिलवाया जा सके. इस कड़ी में लोकभवन से लेकर के एनेक्सी तक जो भी लोग अपर मुख्य सचिव के संपर्क में आए हैं उन सभी के सूची तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details