उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के शपथ ग्रहण को मेगा शो बनाने में जुटे आला अधिकारी, भव्य आयोजन में 65 हजार लोग होंगे शामिल - गृह मंत्री अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कमर कस ली है. उन्होंने स्टेडियम का दौरा कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.

etv bharat
योगी सरकार का शपथ समारोह

By

Published : Mar 19, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 5:37 PM IST

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जोरदार तैयारियों का आगाज हो गया. 25 मार्च को लगभग 65000 लोग अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में जमा होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, यूपी की राज्यपाल विपक्ष के बड़े नेता और अनेक गणमान्य लोग इस समारोह का हिस्सा होंगे.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने खुद ही मोर्चा संभाल है. इसी को लेकर शनिवार को उन्होंने स्टेडियम का दौरा किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए है.

जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच आयोजित किया जा रहा है. मुख्य पवेलियन के पास विशालकाय स्टेज बनाया जा रहा है. यहां अधिकांश विशिष्ट और अति विशिष्ट लोग मौजूद होंगे.

इसके आगे सुरक्षा की दृष्टि से एक डी बनाया जाएगा. इसने सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी जबकि डी के आगे मीडिया गैलरी होगी जिसके आसपास और पीछे विशिष्ट लोगों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा. अन्य लोग स्टेडियम के अलग-अलग ब्लॉक में स्थाई रूप से लगी कुर्सियों पर बैठेंगे.

यह भी पढ़ें-दोस्तों ने ही श्मशान घाट के पास की थी युवक की हत्या, जानिए क्या थी वजह?


वहीं, बिना आमंत्रण के किसी को भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. सामान्य वीआईपी और वीवीआईपी पार्किंग स्टेडियम के बाहर अलग-अलग होंगी. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यहां पहुंच कर पुलिस अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की. उनको सभी तरह के इंतजामों में पूरी सतर्कता बरतने और आने वाले लोगों को अधिक से अधिक सुविधा हो इसका इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए.

विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

सी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 19, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details