लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जोरदार तैयारियों का आगाज हो गया. 25 मार्च को लगभग 65000 लोग अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में जमा होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, यूपी की राज्यपाल विपक्ष के बड़े नेता और अनेक गणमान्य लोग इस समारोह का हिस्सा होंगे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने खुद ही मोर्चा संभाल है. इसी को लेकर शनिवार को उन्होंने स्टेडियम का दौरा किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए है.
जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच आयोजित किया जा रहा है. मुख्य पवेलियन के पास विशालकाय स्टेज बनाया जा रहा है. यहां अधिकांश विशिष्ट और अति विशिष्ट लोग मौजूद होंगे.
इसके आगे सुरक्षा की दृष्टि से एक डी बनाया जाएगा. इसने सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी जबकि डी के आगे मीडिया गैलरी होगी जिसके आसपास और पीछे विशिष्ट लोगों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा. अन्य लोग स्टेडियम के अलग-अलग ब्लॉक में स्थाई रूप से लगी कुर्सियों पर बैठेंगे.