लखनऊ : गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्माण के लिए एजेंसी के चयन को लेकर शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने की. उन्होंने बैठक में बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे के पीपीपी मॉडल के जरिए निर्माण के लिए निर्माणकर्ता एजेंसियों के चयन के लिए आरएफपी व आरएफक्यू का ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट यूपीडा द्वारा तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही शासन को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा.
अपर मुख्य सचिव व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज तक बनाया जाएगा. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि यूपीडा गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के शुरुआती दौर का कार्य शीघ्र पूरा करके एक्सप्रेस-वे से संबंधित भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगातार जारी है.
सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है गंगा एक्सप्रेस-वे