उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपर मुख्य सचिव ने वर्ल्ड हैंड वॉश डे और मिशन शक्ति को लेकर की बैठक - अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग

राजधानी लखनऊ में अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने वर्ल्ड हैंड वॉश डे एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के संबंध में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए. मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रथम दिन उच्च शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर मिशन शक्ति कार्यक्रम को मेगा लॉन्च करेगा.

अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग
अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग

By

Published : Oct 14, 2020, 11:03 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने वर्ल्ड हैंड वॉश डे एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के संबंध में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए. बुधवार को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग ने 9 दिनों तक चलने वाले मिशन शक्ति कार्यक्रम के संबंध में बताया.

उन्होंने बताया कि यह मिशन शक्ति का प्रोग्राम 17 अक्टूबर से शुरू होगा. मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रथम दिन उच्च शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर मिशन शक्ति कार्यक्रम को मेगा लॉन्च करेगा. 18 अक्टूबर को समस्त विश्वविद्यालय अपने से संबंधित महाविद्यालय के साथ वेबिनार करेंगे तथा इसके माध्यम से महाविद्यालयों को मित्र शक्ति के बारे में अवगत कराएंगे. 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक महाविद्यालय छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ सुपर वेबिनार करेंगे. 19 से 23 अक्टूबर तक 10,00,000 छात्राओं को आत्मरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. 24, 25 अक्टूबर को एनसीसी एवं एनएसएस रोवर्स रेंजर्स द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सभी कार्यक्रम इस तरह आयोजित किए जाएंगे, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो तथा इस तरह के कार्यक्रम अप्रैल 2021 तक संचालित किए जाते रहे.

यह जन जागरूकता कार्यक्रमों एवं वेबिनार में छात्रों तथा उनके अभिभावकों की काउंसलिंग भी इस तरह की जाएगी जिससे वह महिलाओं के सम्मान के सुनिश्चित करें तथा उनके आस-पास सुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करें. सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए परामर्श कार्यशाला का आयोजन करें तथा उनके समस्याओं को जानने एवं उसके निस्तारण का प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details