लखनऊ :अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) खेल नवनीत सहगल ने शनिवार को गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज का निरीक्षण किया. उन्होंने कालेज परिसर में निर्माणाधीन वेलोड्रोम साईकिल ट्रैक (velodrome cycle track) के निर्माण में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर साइकिल ट्रैक (cycle track) का पूरा सिड्यूल उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है.
बता दें कि निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव को स्पोर्ट्स कालेज में खेल के मैदान पर घास बढ़ी मिली. इस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि खेल परिसर में सभी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाये. उन्होंने हॉकी मैदान से लेकर पूरे परिसर का विधिवत निरीक्षण कर बच्चों के हॉस्टल में भी गये. बच्चों से मिलकर हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. हॉस्टल में बच्चों को दिये गये खाने को स्वयं चखा. साथ ही खाने की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बच्चों के रहने का स्थान तथा बाथरूम का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिया.