उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपर मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिस, कहा- सभी चिकित्सक तबादले से पहले वाली जगह पर वापस आएं

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को तबादले वाले मामले को लेकर एक नोटिस जारी किया है. इसमें उन्होंने उन चिकित्सकों को अपने पुरानी पोस्टिंग वाली जगह पर लौटने को कहा है, जिनका ट्रांसफर किया गया था.

etv bharat
अमित मोहन प्रसाद (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 12, 2022, 10:56 AM IST

लखनऊ : स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Health Minister Brijesh Pathak) ने मनमाने ढंग से तबादले पर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Amit Mohan Prasad) से स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद सोमवार को अपर मुख्य सचिव ने नोटिस जारी किया. इस नोटिस के जरिए उन्होंने उन चिकित्सकों को उसी स्थान पर वापस लौटने को कहा है, जहां पर उनकी पहले पोस्टिंग थी. उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों को छोड़कर ऐसे चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी, जो अपनी तैनाती स्थल से अन्य जगहों से जुड़े हैं, उनकी सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है.

प्रदेश भर में एससीएस द्वारा किए गए स्थानांतरण के खुलासे होने लगे हैं. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक में स्वास्थ्य विभाग से सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा था. इसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) राजा गणपति आर ने सभी 29 चिकित्सा अधिकारियों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया था और सभी चिकित्सा अधिकारी से जल्द से जल्द स्पष्टीकरण मांगा था. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने 22 जिलों के सीएमओ को नोटिस भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details