लखनऊःआलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली रूट की अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं. ये बसें तीन अप्रैल तक होली स्पेशल बसों के रूप में चलाई जाएंगी. इन बसों के चलने से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार को आलमबाग से दिल्ली के लिए एसी बसें और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली के लिए साधारण बसें हर घंटे रवाना की गईं. इससे यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में बहुंत राहत मिली.
लखनऊ में अतिरिक्त बसें यात्रियों को पहुंचा रहीं राहत, दिल्ली रूट पर निकलीं सवारियां - charbagh bus stand
लखनऊ के आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली रूट की अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं. ये बसें तीन अप्रैल तक होली स्पेशल बसों के रूप में चलाई जाएंगी. इन बसों के चलने से लोगों को राहत मिली है.
कैसरबाग बस स्टैंड.
यह भी पढ़ेंःलखनऊ में यात्रियों के इंतजार में ही रह गईं ट्रेनें, कोरोना ने रोका सफर
कल से निकलेंगे लोकल यात्री
उन्होंने बताया कि बुधवार से लोकल यात्री बस स्टेशन पर आने लगेंगे. आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से संचालित हो रहीं अतिरिक्त बसें यात्रियों को सहूलियत प्रदान करेंगी.ॉ