लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र के मनी माउंट पर एक नशेड़ी ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि नशेड़ी ने एक दुकान से बाटी-चोखा खाया. जब दुकानदार ने रुपये मांगे तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दिया. दुकानदार का कहना है कि विरोध करने पर नशेड़ी ने उसके साथ मारपीट भी की. दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस नशेड़ी को थाने ले गई. बताया जा रहा है कि नशेड़ी ने थाने में भी जमकर हंगामा किया.
लखनऊ: पैसे मांगने पर नशेड़ी ने दुकानदार को पीटा, गिरफ्तारी के बाद लॉकअप में किया हंगामा
यूपी की राजधानी में एक नशेड़ी ने रुपये मांगने पर दुकानदार से गाली-गलौज और मारपीट की. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि नशेड़ी ने पुलिस लॉकअप में भी जमकर हंगामा किया.
पीजीआई थाना क्षेत्र में धर्मेंद्र बाटी-चोखा बेचकर अपना गुजारा करते हैं. शनिवार को गोपाल त्रिवेदी नशे की हालत में धर्मेंद्र की दुकान पर पहुंचे. धर्मेंद्र का कहना है कि गोपाल ने बाटी-चोखा खाया और रुपये दिए बिना वहां से जाने लगा. जब धर्मेंद्र ने गोपाल से रुपये मांगे तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर गोपाल ने धर्मेंद्र के साथ मारपीट भी की.
पहले भी कर चुका है मारपीट
इसके बाद धर्मेंद्र ने कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गोपाल को थाने ले गई. बताया जा रहा है कि पुलिस लॉकअप में भी गोपाल ने काफी हंगामा किया. इंस्पेक्टर पीजीआई के. के. मिश्रा ने बताया कि इससे पहले भी नशेड़ी गोपाल त्रिवेदी कई बार लोगों से मारपीट कर चुका है. इसके चलते पुलिस गोपाल द्विवेदी को कई बार गिरफ्तार कर चुकी है.