लखनऊ:हीरो टू द एनिमल अवार्ड से सम्मानित अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन चिरंजीव नाथ सिन्हा, ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर लखनऊ के चिड़ियाघर के 25 पशु-पक्षियों को गोद लेंगे. एडीसीपी सेंट्रल पशु-पक्षियों के सालभर उनके रखरखाव, भोजन से लेकर दवाई व अन्य खर्च वहन करेंगे. यह निर्णय एडीसीपी ने लखनऊ प्राणी उद्यान में आयोजित वन्य जीवों का अंगीकरण कार्यक्रम में लिया है.
बेजुबानों के प्रति दया का भाव रखने वाले राजधानी के सेंट्रल जोन में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा, 24 घंटे की पुलिस की नौकरी के साथ ही उनका पशु और पक्षियों के लिए अगाध प्रेम देखते ही बनता है. वह चुनौतीपूर्ण नौकरी और घर की जिम्मेदारी के बीच पशु-पक्षियों के सेवा करने का समय भी निकाल ही लेते हैं.
कार में रखते हैं बिस्कुट और फल
एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ अपनी कार में केले, चने और बिस्कुट हमेशा रखे रहते हैं. वह रास्ता चलते हुए कभी गोमती बैराज पर तो कभी हनुमान सेतु मंदिर पर, कभी कुकरैल पिकनिक स्पाट के पास खड़े होकर बंदर, चिड़िया और गायों को फल और बिस्कुट खिलाते हैं. अगर कोई पशु उनके सामने कहीं चोटिल हालत में पड़ा दिख जाता है, तो वह डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज भी कराते हैं.
हीरो टू द एनिमल अवार्ड 2021 से हैं सम्मानित
एडीसीपी मध्य जोन चिरंजीव नाथ सिन्हा को अंतराष्ट्रीय संगठन पेटा ने हीरो टू द एनीमल अवार्ड 2021 के लिए चयनित किया है. पेटा के भारतीय सीईओ मणिलाल वैलियेट ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. बीते दिनों पशुओं को खाना खिलाते हुए एक फोटो वायरल हुई थी, जिसका पेटा ने संज्ञान लेकर गुप्त जांच कराई, तो पता चला कि चिरंजीव को पशु-पक्षियों से अगाध प्रेम है.
पढ़ें-आगराः पारस अस्पताल को किया गया सील