अभिनेत्री निक्की शर्मा ने कहा, लखनऊ से पुराना नाता, यहां की हर चीज पसंद - old relation with Lucknow
शनिवार को नए धारावाहिक 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' का प्रमोशन करने अभिनेत्री निक्की शर्मा राजधानी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
Etv Bharat
By
Published : Jul 1, 2023, 7:00 PM IST
|
Updated : Jul 1, 2023, 7:23 PM IST
संवाददाता अपर्णा शुक्ला की खास रिपोर्ट
लखनऊ : 'ससुराल सिमर का' और 'ब्रह्मराक्षस' जैसे टीवी सीरियलों में काम कर चुकी एक्ट्रेस निक्की शर्मा शनिवार को राजधानी अपने आने वाले नए धारावाहिक 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' का प्रमोशन करने पहुंचीं. इस दौरान ईटीवी भारत ने एक्ट्रेस निक्की से बातचीत की. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि 'उन्हें लखनऊ आना बेहद पसंद है. यहां का स्वाद, यहां का पहनावा, हर एक चीज बहुत पसंद है. लखनऊ से उनका पुराना नाता है, यहां से उनके नाना जी ने पढ़ाई की थी तभी से हमेशा से लखनऊ का नाम उन्हीं की जुबानी सुनते आए हैं. स्वतंत्रता संग्राम से लखनऊ का इतिहास जाना जाता है. मैं बहुत ज्यादा खुद को लखनऊ से कनेक्ट कर पाती हूं.'
नए धारावाहिक 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' का प्रमोशन
यह है 'शिव शक्ति' की कहानी :शो की लीड एक्ट्रेस निक्की शर्मा अपने आगामी शो को प्रमोट करने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचीं. एक्ट्रेस ने बताया कि 'शक्ति' एक यंग लड़की है, जिसने कम उम्र में ही अपने मां-बाप को खो दिया था. अपनी परवरिश के दौरान उसने सीखा है कि अपनी कमियों और कमजोरियों को खुद को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें. इसीलिए वो यह मानती हैं कि किसी भी टूटे हुए शख्स को प्यार और परवाह से संवारा जा सकता है. निक्की से अर्जुन बिजलानी के किरदार 'शिव' के बारे में भी बताया, जो 30 साल का एक न्यूरो सर्जन है, जिसके अतीत में हुए एक बड़े हादसे के बाद वो पूरी तरह बदल जाता है. यह धारावाहिक ऐसी कहानी के इर्द-गिर्द है. निक्की ने बताया कि अभी तक जितने भी धारावाहिक में उन्होंने काम किया है, उन सब से अलग धारावाहिक यह है. इस धारावाहिक में 'शक्ति' का किरदार निभाकर बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत अच्छा एक्सपीरियंस मिला है.
हाथ में बनवाया टैटू
'निक्की से शक्ति बिल्कुल भी नहीं है अलग' :एक्ट्रेस निक्की ने बातचीत के दौरान कहा कि 'कलाकार होने के नाते किसी भी रोल में ढल जाना कोई बड़ी बात नहीं है. फिलहाल अगर मैं 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' धारावाहिक की बात करूं तो इसमें 'शक्ति' का किरदार निभाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मैं 'शक्ति' से बिल्कुल भी अलग नहीं हूं. पर्सनली भी मैं भगवान भोलेनाथ को अपना आराध्य मानती हूं. मेरे एक हाथ में ओम नमः शिवाय का टैटू है तो दूसरे हाथ में आदिशक्ति का टैटू बना हुआ है, क्योंकि मैं सच में भगवान शिव जी की बहुत बड़ी भक्त हूं. मुझे लगता है कि मुझे अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल हुआ है वह इन्हीं की कृपा से हुआ है और हमेशा से मैं भगवान में विश्वास रखती हूं और मेरी आस्था उनसे जुड़ी हुई है. इसलिए मैं 'शक्ति' से बिल्कुल भी अलग नहीं हूं, बल्कि इस रोल में ढलने के लिए मुझे किसी भी तरह की अलग से प्रैक्टिस करने की जरूरत नहीं पड़ी.'
निक्की स्ट्रीट फूड्स की है शौकीन :निक्की ने अपनी यात्रा के दौरान राजधानी के खानपान और यहां के बाजारों का भी दौरा किया. निक्की शर्मा ने कहा, 'यह मेरी खुशनसीबी है कि मैं प्यार और उपचार की इस बेमिसाल और खूबसूरत कहानी का हिस्सा बनी. मुझे यकीन है कि यह सबके दिलों में अपनी जगह बना लेगा. मेरा किरदार 'शक्ति' बड़ी पॉजिटिव लड़की है और मैं इस रोल की शूटिंग का हर पल एंजॉय कर रही हूं, क्योंकि इससे मुझे बहुत क्रिएटिव संतुष्टि मिलती है. मैं 'प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति' को प्रमोट करने और अपने दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद लेने के लिए नवाबों के शहर लखनऊ आई हूं. यहां मैंने चाट, पूड़ी-कचौड़ी और मलाई-मक्खन जैसे स्ट्रीट फूड्स का भी मजा लिया.'
यह हैं बाकी कलाकार :निक्की और अर्जुन के अलावा इस शो में सुमेर पसरीचा, परिणीता बोरठाकुर, गौरव वाधवा और निमिष वखारिया जैसे बेहतरीन कलाकार भी खास भूमिकाएं निभा रहे हैं. एक ओर जहां 'प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति' को लेकर दिनों-दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है, वहीं आप भी बने रहिए क्योंकि यह शो अपनी दिलचस्प कहानी और टैलेंटेड कलाकारों के साथ दर्शकों को एक यादगार सफर पर ले जाएगा.